लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यूपी के साथ ही मंगलवार को दिल्ली में भी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार के साथ हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि सोमवार को बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। बीते 24 घंटो में लखीमपुर खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 16 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सबसे कम बारिश बस्ती जिले के भानपुर और बाराबंकी के रामनगर में 4-4 सेमी दर्ज की गई। सोमवार को हुई बारिश से सीतापुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, श्रावस्ती, चित्रकूट, अयोध्या, कौशांबी, बहराइच, संत कबीरनगर, प्रतापगढ़, बस्ती जिलों के लोगों को गर्मी से निजात मिली।
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मानसून की उत्तरी सीमा हमीरपुर, बाराबंकी और सहारनपुर से होकर गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून पूर्वी यूपी को पूरी तरह से अपने दायरे में ले लेगा, जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में मानसून सक्रिय होने में कुछ समय लगेगा। फिलहाल लखनऊ और मध्य यूपी सहित पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।
इसे भी पढ़ें– वीडियो: देखते ही देखते धरती में समा गई कार, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान