लखनऊ: कोरोना की वजह से कई माह से बंद स्कूलों को खोलने को लेकर योगी सरकार ने नया आदेश जारी किया है। प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूलों को प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से खोला जाएगा। इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित होना होगा। हालांकि स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन कराया जाएगा।
स्कूल शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि मिड डे मील के खाद्यान्न वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षकों से 4 से 14 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने, स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संचालित कार्य पूरे करान सहित अन्य प्रशासनिक कार्य भी कराए जाएंगे। मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी प्रबंधन को एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का नया आदेश