मऊ: सदर विधायक मुख्तार अंसारी पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मुख्तार के करीबियों पर भी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मऊ पुलिस द्वारा अब मुख्तार के करीबी सुरेश सिंह की दो मंजिला मकान को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। सुरेश सिंह का मकान शहर के भीटी चौक पर स्थित है।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा इससे पहले भी सुरेश सिंह के खिलाफ कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। ऐसे में एक बार फिर हुई कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। प्रशासन द्वारा इससे पहले सुरेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बस, ट्रक के साथ अन्य वाहनों को भी जब्त किया जा चुका है। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार के करीबियों में प्रशासन की दहशत एक बार फिर बढ़ गई है।

दरअसल, घोसी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सुरेश सिंह का भीटी मोहल्ले में भी मकान है। प्रशासन के अनुसार सुरेश का मुख्तार गैंग से संबंध है। टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली का पहला आरोप लगने और मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने सुरेश का गैंगस्टर में चालान किया। इसके बाद प्रशासन ने उसकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की।

शनिवार को भीटी में मौजूद सुरेश सिंह के दो मंजिला भवन को प्रशासन ने जब्त कर दिया। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान, सीओ सिटी धनन्जय मिश्रा के साथ कोतवाली प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जब्त किए गए भवन के भूतल पर यूनियन बैंक और दूसरे तल पर पीसीएफ कार्यालय संचालित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें– मुख्तार का एक और करीबी गिरफ्तार, गुंडा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *