लखनऊः वैसे तो प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का मामला हर दिन कम होता जा रहा है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को आगाह किया है। दरअसल, शनिवार को टीम-9 की बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस कमजोर है। संक्रमण दर न्यूनतम रह गई है। वैक्सीनेशन के अभियान को तेज करने के लिए यह अनुकूल समय है। केंद्र सरकार 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से राज्य सरकारों को निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने जा रही है।
सीएम योगी ने कहा कि सभी जिलों में संक्रमण की दैनिक स्थिति पर नजर रखी जाए। यदि किसी जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 500 से अधिक होती है तो वहां पर कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही छूट तत्काल समाप्त कर दी जाए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी रखा जाए। वहीं शुक्रवार रात से सोमवार की सुबह तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू भी लागू रखा जाए।
सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 21 जून से सोमवार से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क खुल सकेंगे। वहीं धार्मिक स्थलों पर एक समय मे अधिकतम पांच लोगों की उपस्थिति हो सकती है। शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की सहभागिता की अनुमति दी जाए। सब्जी मंडियां खुले स्थानों पर संचालित की जाएंगी। साथ ही स्टेडियम, जिम, क्लब, शिक्षण कार्य अभी बंद रखे जाएं।
इसे भी पढ़ें– पूर्व आईएएस एके शर्मा बनाए गए यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष