वाराणसी: पूर्वांचल के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर है। यूपी के 12 जिलों में भर्ती के लिए सैन्य मुख्यालय से सेना भर्ती कार्यालय को हरी झंडी मिल गई है। सेना में भर्ती के लिए आठ जुलाई से 20 अगस्त तक joinindianarmy.nic.in पर युवा अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि कोविड संक्रमण की स्थिति का आकलन के बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।

बता दें कि 6 से 30 सितंबर के बीच सेना भर्ती का आयोजन छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में किया जाएगा। इस सेना भर्ती में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर के युवा शामिल हो सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय के सहायक निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि सैन्य मुख्यालय से जारी गाइडलाइन के आधार पर छह से 30 सितंबर तक होने वाली सेना भर्ती की तैयारियों की रूपरेखा जल्द ही तय कर ली जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर जाकर 30 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इससे पहले नवंबर 2019 में अंतिम बार सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। अब एक बार फिर से सितंबर माह में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति के आकलन के बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। इस संबंध में 12 जनपद के जिलाधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- देश के 8 राज्यों में बदले गए राज्यपाल, देखें पूरी लिस्ट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *