लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर अब नियंत्रण तेज होता जा रहा है। हर दिन यूपी में कोरोना के मामले भी कम होते दिख रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोरोना नियमों में भी छूट दी जा रही है। इसी के तहत अब यूपी में नाईट कर्फ्यू का समय भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। इसे ध्यान में रखते हुए नाईट कर्फ्यू के संबंध में रविवार को नए आदेश जारी किए गए हैं।
Uttar Padesh government revises night curfew timings, to be implemented from 10pm to 6am
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2021
बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 1,594 केस एक्टिव हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें– मऊ के सभी 9 ब्लॉकों का परिणाम घोषित, जानें किसे-कहां से मिली जीत