लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं राजस्थान में 8 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश में भी दो लोगों की मौत हुई है।

यूपी के प्रयागराज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 13 व्यक्तियों की मौत हो गई, जिसमें सबसे अधिक छह व्यक्तियों की मृत्यु सोरांव तहसील में हुई। अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और इसकी चपेट में आने से सोरांव में छह व्यक्तियों, कोरांव में तीन, बारा में तीन और करछना तहसील में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

इसके साथ ही कानपुर मंडल में 18, कौशांबी में 4, प्रतापगढ़ में 1, आगरा में 3 और वाराणसी व रायबरेली जिले में 1-1 व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 30 से ज्यादा लोगों के झुलसने की सूचना है।

पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने शोक जताया और लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर अनुमान्य सहायता प्रदान किए जाने एवं घायलों को समुचित उपचार का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें– 15 अगस्त से पहले लखनऊ को दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तान से संचालित हो रहा था आतंकियों का नेटवर्क

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *