लखनऊ: यूपी में ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव संपन्न हो गया है, चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। ऐसे में अब 825 नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो गई है। इन सभी ब्लॉक प्रमुखों को 20 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है।

जारी पत्र के अनुसार नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा जिले के विकास खंडों में दो पालियों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कराया जाएगा। साथ ही शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

 

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह के द्वारा जारी पत्र में शपथ ग्रहण के लिए उ.प्र. क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ नियमावली 1994 के नियम 3 का हवाला देते हुए कहा गया है कि किसी क्षेत्र पंचायत का प्रमुख पहली बार प्रमुख के रूप में अपना पद ग्रहण करने से पहले परगना अधिकारी या जिला अधिकारी द्वारा निमित्त नियुक्त अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रपत्र में शपथ लेगा और प्रतिज्ञा लेगा और फिर उस पर अपने हस्ताक्षर भी करेगा।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया गया था। इस चुनाव में भाजपा ने पूरे प्रदेश में परचम लहराया था। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 825 में से 735 क्षेत्र पंचायतों में चुनाव लड़कर 648 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी। वहीं भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) और निर्दलियों ने भी करीब 70 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इसे भी पढ़ें–  मुख्तार एंबुलेंस मामले में वांछित 5 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *