लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रा कराने का फैसला लिया था। वहीं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा कि राज्यों को कोविड-19 को ध्यान रखते हुए यात्रा नहीं निकालनी चाहिए।
कावड़ संघों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की अपील पर इस वर्ष कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है.
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) July 17, 2021
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत हलफनामे के बाद राज्य सरकार ने कांवड़ संघों से बात करना शुरू किया। वहीं अब कांवड़ संघों द्वारा सहमति मिलने के बाद कांवड़ यात्रा को प्रदेश में रद्द कर दिया गया है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दिया है।
इसे भी पढ़ें– सपा के राष्ट्रीय सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, आक्रोशित सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन