लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन योगी सरकार अभी किसी भी तरह से कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहती। विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। यही वजह से कि योगी सरकार अभी से सतर्कता बरत रही है। इसी के तहत राज्य सरकार कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है।

टीम-9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेन, हवाई जहाज व बस आदि से यूपी आने वाले कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए। विशेषज्ञों के भविष्य के आकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। यूपी में अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा और श्रावस्ती जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोविड का एक भी मरीज नहीं है। वहीं प्रदेश के 34 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इकाई अंक और 33 जिलों में दहाई अंक में एक्टिव केस हैं। प्रदेश के 40 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

इसे भी पढ़ेंयूपी में अभी और बारिश की चेतावनी, मौसम वैज्ञानिकों ने कही ये बात

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *