बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस में पीछे से टक्कर मार दी। एडीजी जोन लखनऊ के अनुसार इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।

पुलिस के अनुसार अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी। तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे। इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई।

बता दें कि हरियाणा से बिहार जा रही डबल डेकर रामसनेहीघाट के पास बस खराब हो गई। इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे, उसके आगे और आसपास लेट गए। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस और ट्रक की चपेट में आकर करीब 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।ट

इसे भी पढ़ेंकर्नाटक को मिला नया मुख्यमंत्री

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *