अमरेली: गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे करीब दस मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना सोमवार की सुबह करीब तीन बजे की है।
मामले की जानकारी देते हुए अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने बताया कि मृतकों में 8 और 13 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। बधादा गांव में हुए हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को वाहन चलाते समय झपकी आ गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
કલેકટર અમરેલીને સમગ્ર ઘટનાની તાત્કાલિક તપાસ કરી અહેવાલ મોકલવાનો આદેશ કર્યો છે. પ્રભુ મૃતકોના આત્માને સદ્ગતિ અર્પે અને પરિવારને આ દુ:ખ સહન કરવાની શક્તિ બક્ષે એ જ પ્રાર્થના.
ૐ શાંતિ…— Vijay Rupani (Modi Ka Parivar) (@vijayrupanibjp) August 9, 2021
वहीं इस हादसे के को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुख जताते हुए पीड़ितों को तत्काल और उचित मदद देने का आदेश दिया। राज्य सरकार द्वारा दुर्घटना के शिकार प्रत्येक पीड़ित के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें– उज्जवला 2.0 लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी, इस बार भी यूपी से होगी शुरूआत