मुम्बई: मुम्बई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सफर करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा अहम निर्णय लिया गया है। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके मुंबई के लोग 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। बता दें कि यह बात उद्धव ठाकरे ने एक लाइव वेबकास्ट में कहा।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है, वह रेलवे पास के लिए विशेष रूप से बनाए गए ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद वह इसे अपने संबंधित स्थानीय वार्ड कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मुंबई में 19 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

वहीं जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, वह इस पास को ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम लोगों को मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं है। लोकल ट्रेनें केवल आवश्यक क्षेत्रों और सरकारी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दुकानों, मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को छूट देने पर विचार कर रही है और सोमवार को कार्यबल की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें– उज्जवला 2.0 लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी, इस बार भी यूपी से होगी शुरूआत

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *