लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है। कोरोना का टीका लगवाने के लिए सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। ऐसे में कोरोना का दूसरा टीका लगवाने के लिए किसी को परेशान न होने पर इसके लिए योगी सरकार ने वैक्सीनेशन के नियमों में परिवर्तन किया है। नए नियम के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में शनिवार के दिन सिर्फ कोरोना का दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस नए नियम से कोरोना का दूसरा टीका लोगों को आसानी से और सही समय पर लग सकेगा।
दरअसल, कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज का समय निर्धारित होता है। ऐसे में तमाम वैक्सीनेशन सेंटरों पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से लोग सही समय पर वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं ले पा रहे थे। इसके साथ ही तीसरी लहर से पहले ही सरकार सभी लोगों के दोनों वैक्सीनेशन को सुनिश्चित कराना चाहती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। कोरोना की दूसरी डोज का ग्राफ कम है। उन्हें स्लॉट बुक करने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में प्रदेश में शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज ही लगेगी। वहीं सोमवार से शुक्रवार को पहली व दूसरी दोनों डोज लगेंगी। इसके साथ ही अब समाज कल्याण विभाग में कैंप लगेगा, इनमें निराश्रित लोगों को टीका लगेगा। राज्य में निवास कर रहे विदेशी लोग भी अब पासपोर्ट दिखाकर कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज के स्टाफ, ड्राइवर और हेल्पर को भी वर्क प्लेस पर टीका लगेगा।
इसे भी पढ़ें– आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत