गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर और बलिया जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया था। बता दें कि सीएम योगी आज गाजीपुर में स्थित एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में भी जाएंगे। यहां पर राहत सामग्री वितरित करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम उपाय किए गए हैं।
सीएम योगी गहमर में बाढ़ प्रभावित 182 परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करते हुए बलिया रवाना होंगे। बलिया में वह नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर वापस रवाना होंगे।
इसे भी पढ़ें– VIRAL : नदी में तैर रहा पक्का मकान, वीडियो देख हो जाएंगे दंग