बाराबंकी/मऊ: मऊ जिले की सदर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद है। वहीं विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। मुख्तार ने कोर्ट से कहा है कि उसकी हत्या के लिए पांच करोड़ की सुपारी दी गई है। मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए हैं। सोमवार को पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने माननीय न्यायाधीश से सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की प्रार्थना की।
दरअसल, सोमवार को एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी। इसी दौरान मुख्तार ने मामले की सुनवाई कर रही एमपी-एमएलए कोर्ट की प्रभारी और विशेष सत्र न्यायाधीश मौसमी मधेसिया से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मुख्तार अंसारी ने कहा कि जेल के अंदर पुलिस अधिकारी और कुछ संदिग्ध व्यक्ति बगैर इंट्री के आ-जा रहे हैं, उनकी जान को खतरा है।
सोमवार को हुई पेशी के दौरान ही मुख्तार अंसारी ने माननीय न्यायाधीश से प्रार्थना किया कि वह जेल बुक और सीसीटीवी फुटेज तलब कर लें। मुख्तार अंसारी ने कहा कि जेल में उसकी हत्या के लिए पांच करोड़ की सुपारी दी गई है। वहीं मुख्तार अंसारी को सुरक्षा प्रदान किये जाने को लेकर उसके वकील रणधीर सिंह सुमन ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र भी सौंपा है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। वहीं एम्बुलेंस मामले में अगली पेशी 27 अगस्त को होनी है।
इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को लगाई आग