नई दिल्ली/वाराणसी/मऊ: सोमवार को दिल्ली में स्थित सुप्रीम कोर्ट के बाहर बलिया की युवती ने एक अन्य युवक के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने शरीर पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा लिया। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में आग बुझाई और दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
https://www.youtube.com/watch?v=q63PKCkAIj0
दरअसल, पूरा मामला मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल राय से जुड़ा हुआ है। खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती ने घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसी मामले में घोसी के सांसद अतुल राय इन दिनों जेल में भी बंद हैं। वहीं आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती का आरोप है कि उसे निचली अदालतों में न्याय नहीं मिला। वर्तमान में मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को इस मुकदमे की तारीख थी। उससे पहले ही दोनों ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
वहीं सोमवार को दिल्ली में हुए इस पूरे प्रकरण को लेकर युवती के बलिया स्थित गांव में स्थानीय नरही थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह उसके घर पहुंचे। यहां उन्हें युवती का भाई और उसकी मां मिली। एसएचओ ने बताया कि दिल्ली के तिलकनगर थाने के इंस्पेक्टर युवती की मां से बात करना चाहते थे। इसके लिए मौके पर जाकर तिलकनगर थाना प्रभारी से मोबाइल से बात करा दी गई।
घोसी सांसद पर आरोप
मऊ के घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर बलिया निवासी इस युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अतुल राय ने 7 मार्च 2018 को उसे लंका स्थित अपने फ्लैट में पत्नी से मिलाने के बहाने बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया। वहीं 1 मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में उसने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
युवती के खिलाफ जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
वहीं इस मामले में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। दो अगस्त को अदालत ने यह आदेश वाराणसी कमिश्नरेट की कैंट पुलिस की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया था।
इसे भी पढ़ें– यूपी में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने के निर्देश, दो चरणों में खुलेंगे स्कूल