गाजीपुर : बाहुबली विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अमित राय को एसटीएफ ने मंगलवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर अमित राय को यूपी एसटीएफ की टीम ने अयोध्या के रोनाही टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह अयोध्या किसी से मिलने के लिए आया था। वहीं पुलिस ने अमित राय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
अमित राय के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी। अमित राय गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव का रहने वाला है, जिसके पिता रामप्रवेश राय ग्राम प्रधान हैं। अमित राय ने पंचायत चुनाव के बाद अपने ही गांव के अवधनारायण राय पर गोली चलाई थी। इसी मामले में वह वांटेड चल रहा था और उस पर इनाम घोषित हुआ था।
बीते तीन अगस्त को पुलिस ने अमित राय पर घोषित इनाम की राशि बढ़ा कर 50 हजार कर दी थी। वहीं गिरफ्तारी के दौरान अमित राय के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। बताया जाता है कि अमित राय मुख्तार अंसारी का काफी करीबी और मुहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय तथा उनके परिवार से रंजिश भी रखता है। कुछ साल पहले विधायक अलका राय गाजीपुर के नोनहरा थाने की अटवामोड़ पुलिस चौकी पर उसको लेकर धरना भी दी थी।
अमित राय सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता था और विधायक अलका राय तथा उनके बेटे पीयूष राय के खिलाफ जहर उगलता रहता था। अपने फेसबुक एकाउंट के प्रोफाइल कवर में उसने मुख्तार अंसारी की फोटो लगा रखी है। कुख्यात अपराधी अमित राय को एसटीएफ के दारोगा सतेंद्र विक्रम और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं अयोध्या से अमित राय की गिरफ्तारी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में मुख्तार गैंग के कई लोग मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें– बांदा जेल में मुख्तार की हत्या के लिए दी गई 5 करोड़ की सुपारी! मुख्तार ने कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार