लखनऊ: यूपी के 35 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने आगाह किया है। इन जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, रायबरेली फतेहपुर, चित्रकूट, उन्नाव, अमेठी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर बाराबंकी, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ के आसपास के जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 12 अति संवेदनशील जिलों में बनेगी ATS की नई यूनिट