नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्थित घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने एक युवक के साथ सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। यह घटना सुप्रीम कोर्ट के गेट पर हुई थी। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक की आरएमएल अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं युवती अभी भी वेंटिलेटर पर है, उसकी हालत काफी नाजुक है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता बलिया जिले की और युवक गाजीपुर जिले का रहने वाला था। दोनों ने सोमवार की दोपहर सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर-डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी। उचित आईडी नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। करीब 12.20 बजे दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार युवती 85 फीसदी और युवक 65 फीसदी जला था।

घटनास्थल पर पुलिस को एक बोतल मिली थी। माना जा रहा है कि इसमें वे ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए थे। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अस्पताल ले जाते हुए युवती ने बयान दिया कि उसने बसपा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह मामला वाराणसी में चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट आए थे। युवक इस मामले में गवाह है और युवती बयान दिलवाने के लिए उसे साथ लेकर आई थी।

इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को लगाई आग

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *