वाराणसी : जिले में एक लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को वाराणसी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर में सोमवार दोपहर को बदमाश और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई थी। मारा गया बदमाश पिछले चार साल से फरार चल रहा था। दीपक पर वाराणसी समेत आसपास के जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि चार साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश दीपक वर्मा की वाराणसी पुलिस को तलाश थी।
लंबे समय से दीपक पुलिस की नजरों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। दीपक की लोकेशन वाराणसी के आसपास ही बनी हुई थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस टीम ने बदमाश दीपक की गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी में लगी तो पता चला कि बाइक से वह कहीं जाने के लिए चौबेपुर क्षेत्र से जा रहा है। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम उसकी शिनाख्त के बाद पीछे लग गई। हाइवे के किनारे पुलिस के ललकारने पर वह भी मोर्चा संभालने लगा था। इस बीच दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच पुलिस ने एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया।
बदमाश दीपक वर्मा रईस सिद्दीकी गिरोह से संबंधित था और वह हथियार चलाने में काफी माहिर भी था। उस पर वाराणसी में कई थानों पर कुल 23 मुकदमे दर्ज थे। वर्ष 2015 से वह फरार चल रहा था और पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। लूट के कई मामले उसपर दर्ज थे। आपराधिक इतिहास को देखते हुए एडीजी जोन की ओर से उसपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू लक्सा, चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर, लोहता, मंडुआडीह, रोहनिया, सारनाथ और कैंट का वांटेड था। इसके अलावा प्रयागराज के नैनी में भी उसपर मुकदमा दर्ज था।
इसे भी पढ़ें– यूपी और गोवा में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना