लखनऊ: देश भर में पिछले दिनों मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में मॉब लिंचिंग पर रोकथाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही है। इसे लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में जोन के एडीजी, रेंज के आईजी व डीआईजी और जिलों के पुलिस कप्तानों व पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखा है।
डीजीपी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि भीड़ द्वारा हिंसा व हत्या की घटनाएं जघन्य अपराध हैं। इसे रोकने के लिए पहले भी निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके तहत नोडल अधिकारी नामित करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि जहां नोडल अधिकारी नामित नहीं किए गए हैं, वहां तत्काल नोडल अधिकारी नामित किए जाएं।
इसके साथ ङी सुरक्षा शाखा के बेड़े में 35 नई बुलेट प्रूफ गाड़ियां शामिल की जाएंगी। इसके लिए सुरक्षा शाखा को शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए 25 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री व राज्यपाल के अलावा वीआईपी मूवमेंट के समय सुरक्षा शाखा से गाड़ियां उपलब्ध कराई जाती हैं। अभी जो गाड़ियां सुरक्षा शाखा के पास हैं, उसमें से कई गाड़ियां कंडम हो चुकी हैं। इन्हीं गाड़ियों को बदलने के लिए नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें– यूपी के इस जिले में पंचायत सहायक की भर्ती पर लगी रोक