लखनऊ : लोगों की जरूरतों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा में बदलाव कर दिया गया है। अब बड़े शहरों यानी 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 10 और छोटे शहरों में पांच स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि पहले बड़े शहरों में पांच और छोटे शहरों में दो स्थानों पर ही मुफ्त वाई-फाई देने का प्रस्ताव था।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दूबे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी है। शासनादेश में कहा गया है कि सरकार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के समीप, तहसील, कचहरी, ब्लॉक, रजिस्ट्रार कार्यालयों, मुख्य बाजारों अस्पतालों आदि स्थानों पर यह सुविधा देगी। मिशन युवा के अंतर्गत मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देना राज्य सरकार का अहम लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ेंमॉब लिंचिंग को लेकर यूपी पुलिस सख्त, डीजीपी ने जारी किए निर्देश

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *