लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए 100 संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा इन्हें प्रभारी के तौर पर संभावित उम्मीदवार बनाया गया है। बाद में यदि किसी के खिलाफ कोई गलत रिकॉर्ड सामने आएगा तो उसे बदला भी जा सकता है।

प्रदेश के पिछड़ी जाति के वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए आप ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार पिछड़ी जाति के घोषित किए हैं। इसके अलावा सभी जातियों को साधने की कोशिश भी की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सामने सूची जारी की। उन्होंने कहा कि 100 उम्मीदवारों की सूची में 35 पिछड़ी जाति, 20 ब्राह्मण, 16 दलित और पांच मुस्लिम जाति के लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।

 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सूची में सभी वर्गों को तरजीह दी गई है। सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है। आप द्वारा जारी पहली सूची में अवध क्षेत्र के भी 21 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार व प्रभारी घोषित किए हैं। इनमें लखनऊ के 7, बाराबंकी के 5, सीतापुर के 4, सुल्तानपुर के 2, मऊ के 3 और अयोध्या के 3 सीटों के उम्मीदवार शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें– योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद के बाद अब मऊ में भी बनेगा ATS सेंटर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *