लखनऊ : यूपी में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले दो दिन यानी 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया है। सीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। बता दें कि गुरुवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा था।
#UPDATE | The schools and colleges in the state will remain closed for the next two days.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2021
यूपी के कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसमें रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या शामिल हैं। वहीं कई दूसरे जिलों में भी भारी बारिश ने सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने दो दिन सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश सुना दिया है.
इसे भी पढ़ें– योगी सरकार ने वापस लिए करीब 900 किसानों पर दर्ज मुकदमे