लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने करीब 900 किसानों को बड़ी राहत देते हुए पराली जलाने को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज करीब 900 मुकदमों को वापस ले लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की घोषणा की थी।

दरअसल, यूपी में पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर से 868 केस दर्ज थे। अब सरकार ने मुकदमे वापस ले लिए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम किरदार निभाते हैं, इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के 868 केस वापस ले लिए हैं। अवनीश अवस्थी ने आदेश में कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के दौरान किसानों के हितों को देखते हुए अलग-अलग जनपदों में दर्ज पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में 868 किसानों पर आईपीसी और 1860 की धारा 188, 278, 290 और 291  दर्ज किए गए थे।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, देवबंद के बाद अब मऊ में भी बनेगा ATS सेंटर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *