लखनऊ: उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपनी अंतरराज्यीय एसी बस सेवाएं बंद कर दी हैं। इससे यूपी से गैर राज्यों के बीच सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पहले स्कैनिया फिर वॉल्वो बस का अनुबंध खत्म होने के बाद सीटों की बुकिंग भी बंद कर दी गई। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में नो बस सर्विस दिखाने लगा है। करीब 7 सौ से अधिक बसें प्रदेश भर में बंद हो गई हैं। रोजाना 7 हजार से अधिक यात्री इनमें सफर करते थे
प्रधान प्रबंधक (संचालन) की मानें तो इन बसों के संचालन से घाटे की वजह से लग्जरी बसों का अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म कर दिया गया। ऐसे में ये बस सेवाएं बंद करनी पड़ीं। जल्द ही नई शर्तों के साथ वॉल्वो, स्कैनिया बसों का अनुबंध करेंगे, ताकि दीपावली के पहले इन बसों का संचालन फिर शुरू किया जा सके।
लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से सात राज्यों के बीच बसें चल रही थीं। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा शामिल रहे। इनके बीच लखनऊ से 28 और प्रदेश भर से सवा सौ बसें संचालित हो रही थी।
रोडवेज के पास अंतरराज्यीय बसें चलाने के लिए परिवहन विभाग ने डेढ़ सौ से ज्यादा परमिट जारी किए हैं। मगर रोडवेज के पास बसें नहीं होने से परमिट खाली पड़े हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ से रोजाना दो हजार से ज्यादा यात्री गैर राज्यों के बीच बसों से सफर करते थे। इन बसों के बंद होने से रोडवेज की छवि धूमिल हो रही है।
इसे भी पढ़ें– भारी बारिश के चलते यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज अगले दो दिनों के लिए बंद