आजमगढ़ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजमगढ़ में गैंगेस्टर कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गई है। मुख्तार अंसारी समेत 11 गुर्गों के खिलाफ विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव ने ये चार्जशीट दाखिल की है।
जानकारी के अनुसार 11 सेटों में 1100 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। बता दें कि पुलिस ने वैसे तो गैंगस्टर कोर्ट में 20 सितम्बर को ही चार्जशीट दाखिल करने प्रयास किया था, लेकिन कुछ त्रुटि होने के कारण चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी थी।
दरअसल, 2014 में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने ठेकेदार पर हमला किया था। हमले में गोली लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स घायल हुआ था। 2020 में आजमगढ़ के तत्कालीन एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के आदेश पर माफिया मुख्तार अंसारी समेत उसके 11 गुर्गों के खिलाफ इस केस में गैंगस्टर लगा था।
इसे भी पढ़ें– सांसद ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर तोड़फोड़, वीडियो किया वायरल