सहारनपुर: लखीमपुर खीरी जिले में मंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर कार चढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। किसानों के ऊपर चढ़ी कार से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और करीब 6 विधायकों को सहारनपुर में रोक लिया गया है। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद थाना सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर बॉर्डर चेकपोस्ट पर डिप्टी सीएम रंधावा विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधायकों को धरने से उठाने का पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। रंधावा समेत सभी विधायकों का कहना है कि जब एक बार आगे बढ़ गए तो पीछे नहीं हटेंगे। वह लगातार लखीमपुर खीरी जाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि रंधावा समेत विधायकों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे भी लगाए।

दरअसल, यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी। पूरे मामले में 8 लोगों की मौत की पुष्टी की गई है। वहीं योगी सरकार ने मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *