नई दिल्ली : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश समते देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताक़त झोंक दी है। चुनाव को देखते हुए कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भी बदले हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव का फायदा पार्टियों को चुनाव में होता है या नहीं।

इस बीच एबीपी-C-Voter के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। इसके अलावा सर्वे में दावा किया गया है कि गोवा और उत्तराखंड में भी बीजेपी को बहुमत मिल सकता है। एबीपी न्यूज और सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में जनता का मूड जानने की कोशिश की गई है। सी वोटर के मुताबिक इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

उत्तर प्रदेश

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एतिहासिक जीत मिली थी। बीजेपी ने रिकॉर्ड 312 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था। इस बार भी सर्वे इस ओर इशारा कर रहा है कि यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी को दिखाया गया है। उन्हें 130-138 सीटें मिल सकती है, जबकि बीएसपी 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है।
वोट शेयर: बीजेपी-41%, SP-32%, BSP-15%, कांग्रेस- 6%

उत्तराखंड

सर्वे में उत्तराखंड से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। सर्वे की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 42-46 सीट मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 21-25 तो आम आदमी पार्टी को 0-4 सीट मिलने की उम्मीद है।
वोट शेयर- BJP-45%, कांग्रेस- 34%, AAP-15%

गोवा

वहीं अगर गोवा की बात करें तो यहां भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। गोवा में बीजेपी को 24 से 28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 5 सीट आने की उम्मीद है। वहीं आम आदमी पार्टी को 3 से 7 और अन्य को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं।
वोट शेयर:- BJP- 38%, कांग्रेस-18%, AAP-23%

पंजाब
पंजाब में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है, लेकिन पार्टी की आंतरिक लड़ाई के चलते कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। आप को 49 से 55 सीटें, कांग्रेस को 30 से 47 सीटें, अकाली दल को 17 से 25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट और अन्य को भी 0-1 सीट आ सकती है।
वोट शेयर:- AAP-36%, कांग्रेस-32%, BJP- 4%

मणिपुर

सर्वे के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। बीजेपी को 21 से 25 सीटें आ सकती हैं, लेकिन सरकार बनाने के लिए यहां खींचतान हो सकती है। सरकार बनाने के लिए यहां कम से कम 31 सीटों की जरूरत होगी। कांग्रेस को 18 से 22 सीटें, एनपीएफ को 4 से 8 सीटें और अन्य को 1 से 5 सीटें मिल सकती हैं।
वोट शेयर- BJP-36%, कांग्रेस- 34%, NPF-9%

इसे भी पढ़ेंदिल्ली : बिना टीका लगवाए सरकारी स्टाफ को ऑफिस में नहीं मिलेगी एंट्री

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *