पटना: दीपावली और छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे लोगों को बिहार आने पर टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं। इस दौरान अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जाएगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जाएगी। 18, 19 और 20 अक्तूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें– अखिलेश यादव ने बनाई पार्टी की नई विंग, बसपा से आए नेता को बनाया अध्यक्ष