मेरठ: जिले में सिग्नेचर डांस एकेडमी की ओर से 16अक्टूबर को युनिक डांस वर्कशॉप 2 का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन फ्रेश माइन्ड स्टूडियो में किया गया। इसमें rinku jazz frunk ( dance plus 4 + DID 6 finalist) ने बच्चो को डांस की बारिकियां बताईं।
वहीं शो के डिरेक्टर शिवम सेम व हर्षिता रहे। इस कार्यक्रम का उद्धाटन राष्ट्रीय गो सेवा संघ की जिलाध्यक्ष तान्या वर्मा ने किया। तान्या वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें– यूपी अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार