वाराणसी: दुष्कर्म के आरोप में प्रयागराज के नैनी जेल में बंद घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सांसद अतुल राय के खिलाफ शनिवार को लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं फूलपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुजीत सिंह बेलवा पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस दोनों की संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही है और जल्द ही दोनों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी माफिया अतुल राय और सुजीत सिंह बेलवा ने गिरोह के तहत आपराधिक कृत्यों से जो संपत्ति अर्जित की है, उसे जल्द ही जब्त किया जाएगा। दोनों के खिलाफ लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
बता दें कि बलिया की रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय ने 22 जून 2019 को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद चौकाघाट जेल और फिर नैनी सेंट्रल जेल में डेढ़ साल से बंद है। एक मई 2019 को युवती ने लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गाजीपुर के भंवरकोल स्थित वीरपुर गांव निवासी अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती और उसके गवाह साथी ने 16 अगस्त को नई दिल्ली स्थित कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था।
कुछ दिन बाद दोनों की मौत हो गई थी। इसी मामले में युवती के खिलाफ गलत जांच रिपोर्ट लगाने पर भेलूपुर के पूर्व सीओ अमरेश सिंह बघेल की गिरफ्तारी हुई और शासन ने पिछले दिनों बर्खास्त भी कर दिया। मौजूदा समय में अमरेश सिंह बघेल जिला जेल में बंद है। वाराणसी के मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर अतुल राय पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी सहित अन्य आरोपों में 21 मुकदमे दर्ज हैं।
इसे भी पढ़ें– वाराणसी में 25 अक्टूबर की रात तक धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध