अयोध्या: रामकथा पार्क के पास प्रभु श्रीराम की अगवानी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक गेहूं, चावल ही नहीं बल्कि चीनी, दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त देगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कोरोना के मद्देनजर दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा नवंबर में समाप्त हो रही थी। ऐसे में रामराज्याभिषेक के बाद रामराज्य की परिकल्पना के तहत चार माह और यह सुविधा बढ़ाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैंं, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ।
दिव्य और भव्य दीपोत्सव के मंच से बुधवार को मुख्यमंत्री की घोषणा सुनते ही हजारों की भीड़ उत्साहित हो जय-जयकार करने लगी। प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से ही लंका विजय करके अयोध्या लौट रहे प्रभु राम के स्वागत और दीपोत्सव की त्रेतायुग जैसी सांस्कृतिक परंपरा जीवंत किया था। तब से हर साल इस अवसर पर अयोध्या को करोड़ों-करोड़ की विकास योजनाएं देेते आ रहे हैं, लेकिन इस बार 661 करोड़ की 50 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के बाद गरीबों के लिए किसी राज्य सरकार की ओर से अब तक का सबसे बड़ी मुफ्त राशन की योजना का ऐलान करके सबको चौँका दिया।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 12-12 रुपये सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, केंद्र के बाद प्रदेश सरकार ने भी दिया तोहफा