आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ आएंगे। यहां पर वह गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। ऐसे में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। हेलिपैड के निर्माण, बैरिकेडिंग, स्विस काटेज तथा बैठक के लिए कैंप कार्यालय की स्थापना की जा रही है। पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमबांध में राज्य विश्व विद्यालय का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में उनके आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। उनके आने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए आएंगे। शुक्रवार को उनका हेलिकाप्टर सीधे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलिपैड पर उतरेगा। सीएम के आगमन के मद्देनजर डीएम राजेश कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है।

इसे भी पढ़ेंमुख्तार अंसारी का समर्थन करेगी सपा-सुभासपा गठबंधन, मऊ सदर से ही लड़ेंगे चुनाव : ओमप्रकाश राजभर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *