नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज का पता चला है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। बता दें कि 37 वर्षीय मरीज को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मरीज तंजानिया से लौटकर आया था। फिलहाल उसमें कोई गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक पांच मरीज मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें– गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का नया मामला, बढ़ी सतर्कता
इससे पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को संक्रमण का तीसरा मामला गुजरात के जामनगर और और चौथा मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली से सामने आया था। आमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कुछ दिन के लिए रोकने का आग्रह किया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।