लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सात जिलों में सीएमओ के तबादले किए गए हैं। इस बीच वाराणसी के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी नियुक्त किए गए हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ डॉ. राजीव सिंघल को मिर्जापुर का नया सीएमओ बनाया गया है। मिर्जापुर के सीएमओ डा. प्रभु दयाल गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गोंडा बनाया गया है।
तबादला सूची के अनुसार वरिष्ठ परामर्शदाता एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी डॉ. ओम प्रकाश तिवारी को सीएमओ हरदोई बनाया गया है। जबकि सीएमओ बस्ती डॉ. अनूप कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आजमगढ़ बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें– कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी के कार्यालय का किया उद्घाटन, बीजेपी के साथ गठबंधन का किया एलान
बता दें कि कुल सात सीएमओ के तबादले के साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। 2016 से वाराणसी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. वीबी सिंह 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। उनकी जगह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल सिंह को प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।