लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ाई के माध्यम को लेकर मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में जरूरी फैसला लिया गया। मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा.इफ्तिखार अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि बेसिक शिक्षा की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से मदरसे चलाने की अनुमति दी जाएगी। यहां पर भी अन्य शिक्षा बोर्ड की ही तरह प्री-प्राइमरी कक्षाएं ली जाएंगी।
इसे भी पढ़ें– शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनाया हिंदू धर्म
बैठक में अरबी फारसी मदरसों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर जोर दिया गया। मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत स्मार्ट क्लास, एस्ट्रोनामी लैब, ई-बुक, ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया गया। मानक पूरे करने वाले मदरसों की जमीन और भवन पर विचार किया जाएगा ताकि उन्हें मान्यता दी जा सके। मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं उ.प्र.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही करवाई जाएंगी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।