बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं क्षेत्र के लगभग 29 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा। पीएमओ ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रुपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर 1978 में काम शुरू हुआ था लेकिन दशकों तक यह परियोजना कभी पूरी नहीं हुई। खर्च बढ़ गया और लोगों की परेशानी भी बढ़ गई। जो परियोजना चार दशक से अधूरी थी, उसे चार साल में पूरा किया गया है।’ मोदी ने कहा, ‘मैं कल, 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक बहुत ही खास कार्यक्रम – सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन के लिए आऊंगा। यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी और हमारे मेहनती किसानों की मदद करेगी।’

इसे भी पढ़ेंइलाहाबाद हाईकोर्ट ने केशव प्रसाद मौर्य को भेजा नोटिस, मकान पर अवैध कब्जे का मामला

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *