भूवनेश्वर: बारगढ़ जिले के भाटली ब्लॉक में स्थित कामागांव उच्च माध्यमिक स्कूल में एक स्‍कूली छात्र ने अपने 20 दोस्‍तों की जान खतरे में डाल दी। दरअसल, छात्र चाहता था कि स्‍कूल में छुट्टी हो जाए। इसके लिए उसने अपने 20 दोस्तों को कीटनाशक पदार्थ पिला दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल प्रेमानंद पटेल ने बताया कि आरोपी छात्र ने अपने हॉस्‍टल के 20 दोस्तों को उस बोतल से पानी पिलाया जिसमें जहरीला कीटनाशक मिला हुआ था। इससे छात्रों को उल्टियां और जी मचलाने की शिकायत होने पर अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांंकि इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर हैं।

प्रिंसिपल ने बताया कि 16 साल के आर्टस विषय के आरोपी छात्र को उम्‍मीद थी कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन मिलने के बाद लॉकडाउन लग जाएगा और स्‍कूल बंद हो जाएगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने यह घातक कदम उठाया।

इसे भी पढ़ेंइलाहाबाद हाईकोर्ट ने केशव प्रसाद मौर्य को भेजा नोटिस, मकान पर अवैध कब्जे का मामला

अस्‍पताल में भर्ती छात्रों के परिजनों ने यह मांग की थी कि आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए, लेकिन उसकी कम उम्र और कैरियर को देखते हुए उस पर मामला दर्ज नहीं कराया गया। उसे कुछ दिनों के लिए स्‍कूल से सस्‍पेंड कर दिया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *