वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से बने मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन तक वाराणसी में ठहरने वाले हैं। पहले दिन वह सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे, जिसके बाद वह ललिता घाट पहुचेंगे। यहीं से वह बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद वह सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ गंगा आरती में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेंहरिशंकर तिवारी के बेटे सहित कई बड़े चेहरे सपा में शामिल

बता दें कि पत्थरों और अन्य सामग्री के साथ पारंपरिक शिल्प कौशल का उपयोग कर प्रवेश द्वार और अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले घोषणा की थी कि ‘काशी विश्वनाथ धाम’ के उद्घाटन के बाद वाराणसी एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा और भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसका देश भर में 51,000 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *