लखनऊ: यूपी में 12 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। कोरोना से बचाव के लिए कुल 14.74 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है। अब तक 82 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। वहीं 6.12 करोड़ लोगों ने टीके की दोनों डोज लगवाई है। यानी 42 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर अपना सुरक्षा चक्र मजबूत कर चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा 18.13 करोड़ टीके यूपी में लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 12.58 करोड़ और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 9.85 करोड़ टीके लगाए गए हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई ने बताया कि बुधवार को प्रदेश भर में 15909 टीकाकरण केंद्र बनाए गए और 10.82 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस महीने के अंत तक बचे हुए 2.74 करोड लोगों को भी कम से कम वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे इलाके जहां लोगों ने अभी तक लोग टीका लगवाने नहीं आए हैं, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। गांव-गांव टीकाकरण के लिए टीमें भेजी जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए वह वैक्सीन जरूर लगवाएं।
इसे भी पढ़ें– मथुरा के बजाय अब लखनऊ में होगी PFI के सदस्यों की सुनवाई
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।