मऊ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर पुलिस-प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्तार के करीबी ठेकेदार रामअवध सिंह की अवैध संपत्ति पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। जिला प्रशासन ने ठेकेदार रामअवध सिंह की पूरी जमीन को जब्त कर लिया।
बता दें कि डुमरांव गांव स्थित सरकारी पोखरी के पास रामअवध के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान काफी संख्या में फोर्स तैनात रही। डुमरांव गांव में राम अवध सिंह ने पोखरे की थी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर एक शौचालय बना लिया था। गुरुवार को तहसीलदार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें– लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेगी सरकार
इस दौरान सरायलखंसी थानाध्यक्ष केके गुप्ता सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में बुलडोजर के साथ पहुंची। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान घटना न हो इसके लिए पुलिस चौकस रही। जिलाधिकारी ने टीम गठित कर अवैध कब्जा को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।