लखनऊ : यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने गांव से लेकर शहर तक में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य की योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया।
अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने यह व्यवस्था की है कि उत्तर प्रदेश के गांव से लेकर शहरों तक में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इस तरह से देखा जाए तो चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा कर बड़ा सियासी दांव चला है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें– अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के साथ गठबंधन का किया ऐलान
राज्य सरकार के अनुसार, इस अनुपूरक बजट में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों को महत्व देते हुए उनके लिए नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। वहीं, किसानों को साधने के लिए योगी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की है, जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसानों की ओर से एक बड़ा फायदा मिल सकता है।