मऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर शनिवार की सुबह से ही आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आयकर विभाग की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान ही सपा नेता राजीव राय की तबीयत खराब हो गई। बता दें कि छापेमारी के दौरान राजीव राय की फीजियो थैरेपी चल रही थी। वहीं छापेमारी के दौरान डाक्टरों के हटा देने से राजीव की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने डॉक्टरों को फिर से बुलाया, जिसके बाद उपचार जारी है।
इसे भी पढ़ें- मऊ : सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी, जुटे कार्यकर्ता
बता दें कि सपा नेता राजीव के मऊ में सहादतपुरा स्थित आवास पर शनिवार की सुबह ही आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी थी। छापेमारी की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर सपा कार्यकर्ताओं की जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया। हालांकि मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ ही राजीव राय को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया था। छापेमारी के दौरान डॉक्टरों को भी हटा दिया गया था, जिस वजह से राजीव राय की तबीयत खराब हो गई थी।