मऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर शनिवार की सुबह सात बजे ही आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी। यह छापेमारी रात करीब 12 बजे तक चली। हालांकि छापेमारी की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ था। सपा के कार्यकर्ता सुबह से ही राजीव राय के आवास पर जुटने लगे थे। वहीं कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर राजीव राय को फंसाने का आरोप भी लगाया और भाजपा के दबाव में आकर छापेमारी करने की बात कही।
शनिवार की सुबह से ही राजीव राय के आवास पर चल रही छापेमारी में आयकर विभाग की टीम ने राजीव राय से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने राजीव राय के कंप्यूटर का हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही उनके मोबाइल का क्लोन भी लिये जाने के बात सामने आ रही है। छापेमारी के दौरान राजीव राय को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया गया था।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने राजीव राय की छत से लेकर एक-एक हिस्से की जांच पड़ताल की। टीम ने देर रात तक लगभग हर कमरे की बारी-बारी से तलाशी ली। वहीं छापेमारी के दौरान ही सपा नेता राजीव राय की तबीयत भी खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि उनकी रीढ़ की हड्डी और घुटने में समस्या थी। हालांकि बाद में टीम ने डॉक्टरों को बुलाया और उनकी जांच हुई।
इसे भी पढ़ें– सपा के किन-किन नेताओं के घर पर कहां-कहां हुई छापेमारी, जानें सब कुछ
वहीं राजीव राय के आवास के बाहर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने को लेकर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। दिन भर चली छापेमारी के बाद रात करीब 12 बजे आयकर विभाग की टीम तमाम दस्तावेजों के साथ वापस रवाना हो गई। वहीं छापेमारी की कार्रवाई को लेकर सपा नेता राजीव राय ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सरकार बदले की भावना से करा रही है।