मेरठः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी और राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह गुरुवार को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उससे पहले गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन करेंगे जो पूरे एक्सप्रेस-वे पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा। उसके बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि मंत्री नितिन गडकरी दोपहर दो बजे सुभारती विश्वविद्यालय स्थित जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल पहुंचेंगे, जहां कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। वर्ष-2016 में नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसे चार चरणों में बनाया गया है। डासना से मेरठ तक 32 किमी के एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की कुल लागत लगभग 9 हजार करोड़ रुपये है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण के पहले चरण के तहत सराय काले खां से यूपी गेट, दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना, तीसरी चरण में डासना से हापुड़ और चौथे चरण के तहत डासना से मेरठ तक निर्माण किया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियत की बात करें तो यह एक्सप्रेसवे सराय काले खां से डासना तक 14 लेन जबकि डासना से मेरठ तक छह लेन है। दिल्ली से मेरठ पहले तीन घंटे लगते थे अब इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से मात्र 45 मिनट में ही दूरी तय हो जाएगी। डासना से मेरठ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस- वे बनाया जा रहा है. जिसके लिए 50 हजार पेड़ लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें–  काशी को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, 25 परियोजना की शुरुआत

एक्सप्रेसवे की 8-10 किमी की दूरी पर हर लेन के ऊपर डिस्पले लगाई गई है। वहीं स्पीडोमीटर भी लगे हैं, जिस पर सेंसर वाहनों की स्पीड बताते हैं। एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ तक 72 कैमरे लगाए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल टैक्स की वसूली शुरू की जाएगी। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री सड़क मार्ग से दिल्ली से मेरठ पहुंचेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *