नई दिल्ली : कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच शनिवार की रात अचानक से पीएम मोदी ने रात 10 बजे देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना से रोकथाम के लिए बचाव व सावधानी बरतने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

पीएम मोदी द्वारा संबोधन में ये बातें मुख्य रूप से कही गईं-

  • आज देश को सावधान रहने की जरूरत है और सभी देशवासियों को मास्क पहनने का पालन करना चाहिए।
  • देश में इस वक्त एक लाख 40 हजार आईसीयू बेड हैं, जबकि ऑक्सीजन समेत 5 लाख बेड हैं।
  • देश में अब तक 141 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
  • भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें।
  • मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।
  • कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।
  • भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।
  • आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
  • आज हर भारतवासी इस बात पर गर्व करेगा कि हमने दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे विस्तारित और कठिन भौगोलिक स्थितियों के बीच इतना सुरक्षित वैक्सीनेशन अभियान चलाया।
  • कईं राज्य और विशेषकर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्यों जैसे गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ने शत प्रतिशत सिंगल डोज वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
  • हम सभी जानते हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है, ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है। देश और देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हमने निरंतर काम किया है।
  • 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।
  • 3 जनवरी 2022 सोमवार के दिन से 15 से 18 साल के बच्चों को भी टीका लगाया जाएगा।
  • प्रीकॉशन की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी।
  • प्रीकॉशन डोज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 सोमवार के दिन से की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *