नई दिल्ली: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने शनिवार को भारत बायोटेक को 12-18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने अक्टूबर में DGCI को बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की थी।

कोवैक्सीन अब भारत में बच्चों के लिए उपयोग के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है। अगस्त में जायडस कैडिला की तीन-खुराक डीएनए जैब को वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, कोवैक्सिन को दो खुराक में बच्चों को दिया जाएगा, पहली और दूसरी के बीच 28 दिनों के अंतराल हाेगा। सरकार को सौंपे गए टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, वयस्कों और बच्चों के लिए टीके का अंतर और खुराक समान होगा।

इसे भी पढ़ेंपीएम मोदी ने संबोधन में की महत्वपूर्ण घोषणाएं, पढ़ें बिंदुवार

मेदांता के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे बड़ी राहत की खबर बताया है। “ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बीच ये एक सुखद खबर है. भारत बायोटेक ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को कोवैक्सिन (BBV152) के लिए 12-18 वर्ष आयु वर्ग में नैदानिक ​​परीक्षणों से डेटा प्रस्तुत किया था। CDSCO और SEC द्वारा डेटा को पूरी तरह से रिव्यू किया और अपनी सिफारिशें दी थीं.

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *