अयोध्या : जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या मंडल के 3 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा की। बसपा ने सुल्तानपुर लंभुआ से उदराज वर्मा पंकज, अमेठी से रागिनी तिवारी व सुल्तानपुर शहर से डॉ डीएस मिश्रा उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सुरक्षित सीट के रामगंज सर्वोदय इंटर कॉलेज में चुनावी सभा में ब्राह्मणों से एकजुट होने की अपील की।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादों से जनता को ठगा है। पूरे विश्व में यदि कंपटीशन हो जाए कि झूठ कौन ज्यादा बोलता है तो भाजपा के लोग नंबर वन साबित होंगे। सपा पहले भी भाजपा की बी-टीम थी और आज भी है। दिल्ली में सपा के मुखिया मुलायम सिंह मोहन भागवत के साथ सोफे पर बैठकर गुफ्तगू करते हैं और यूपी में दूसरा चोला ओढ़ लेते हैं।

इसे भी पढ़ेंचुनाव आयोग ने शिवपाल यादव से वापस ली ‘चाबी’, बढ़ी मुश्किलें

सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आपको सुरक्षा देगी, आप हमें वोट कीजिए लेकिन कोई सुरक्षित नहीं है। हर दो घंटे में महिला के साथ दुराचार हो रहा है। कहा कि भाजपा के लोगों ने कहा कि सब्सिडी देंगे, गैस सिलेंडर सस्ता करेंगे, लेकिन गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर के आसमान पर पहुंचा दिया। डीजल और पेट्रोल का दाम सैकड़ा पार पहुंच गया। आठ सदस्यों के लिए महिलाओं की रसोई सौ रुपए में चलती थी। वह आज 5 गुना खर्चा करना पड़ रहा है। उन्होंने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन उन्होंने पांच रुपए के हिसाब से पांच साल में सिर्फ 25 रुपये बढ़ाने की घोषणा की।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *